Posts

Showing posts from January, 2023

मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी رحمۃ اللہ علیہ की हिस्ट्री।

Image
*l मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी رحمۃ اللہ علیہ की हिस्ट्री।_*  *_ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी رحمۃ اللہ علیہ एक बहुत बड़े सूफ़ी, आलिम और चिश्ती सिलसिले के बुज़ुर्ग थे। आप ईरान में खुरासान के क़रीब संजर नामी गांव के एक अमीर घराने में पैदा हुए।_*   *_पैदाइश:- ) ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ رحمۃ اللہ علیہ की पैदाइश 14 रजबुल मुरज्जब को हुई। और आपका नाम मोइनुद्दीन रखा गया। आपके वालिद का नाम ख़्वाजा ग़यासुद्दीन رحمۃ اللہ علیہ था। ख़्वाजा ग़यासुद्दीन رحمۃ اللہ علیہ एक बड़े अमीर ताजिर थे। साथ ही साथ आप बड़े आबिदो, ज़ाहिद, परहेज़गार और बाअसर शख़्स थे। ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ رحمۃ اللہ علیہ की वालिदा का नाम बीबी माहे नूर था। ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ رحمۃ اللہ علیہ हसनी हुसैनी सय्यद थे। आपका नसब 12 वासतों से ह़ज़रत अली رضی اللہ عنہ से मिलता है। ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ رحمۃ اللہ علیہ के घर में बेहिसाब दौलत होने के बावजूद भी बचपन से बड़े ही क़नाअ़त पसंद थे।_*  *_बचपन:- ) ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ رحمۃ اللہ علیہ अभी 15 साल के थे कि आपके वालिद का साया आपके सर से उठ गया। आपको इसका बहुत ग़म हुआ और आपकी तालीम पर...