इस्लाम क्या है।

#मै हजरत आदम और हजरत हव्वा के वक्त से वजुद मे हु मै वही सच हु जो ज़माने ज़माने से उस रब के पैगाम को लगातार लोगो तक पहुचाता आ रहा हु मै महान आदेश व धारणाए ,ना नकारा जा सकने वाला तर्क हु मै ना बदलने वाला पराकाष्ठा और ऐसा विवेक लेकर चलता हु जिसे इन्कार नही किया जा सकता मै भरोसे का एक ऐसा गुच्छा हु जिसे पाकर हक कि तलाश मे निकलने वाला शख्स धन्य हो जाएगा #मुझे श्रध्दा और पालन के उंच्चतम मानक ( highest stenderd) के साथ इन्सानी समाज के लिये भेजा गया है मै जाहील रुहो को इल्म देता हु मै उस दिल को रोशन करता हु जो अंधकारमय है मै इन्सानो को अपने खालिक कि और आकर्षित करता हु मै इन्सानो को हेरान कर देने वाली चिज़ो कि पुजा करने से रोककर उन्हे उन चिज़ो को पैदा करने वाले रब कि और प्रोतसाहीत करता हु #मै हर देश को जाहीलियत और पिछङेपन से निकालने और उसे उंचे व बेहतरीन देश बनाने के कानून देता हु मै हर देश मे उस वक्त तक महानता और इन्साफ को फेलाते रहता हु जब तक उस देश मे अद्ल व इन्साफ के फुल कि मेहक कौने कौमे मे ना फेल जाए मै लोगो को रहमदिल और हर वक्त लोगो कि मदद करने का दर्स देता हु मै हर बर्बर देश को अपनी इल्मी खुबीयो कि बुनियाद पर उसे शालिन देश मे परिवर्तित कर देता हु मै अपने साथ अमन का संदेश लाता हु और लोगो के दिल व दिमाग को अमन से मुज़य्यन कर देता हु ,,मै लोगो को जिन्दगी जिने के बेहतरीन तरीको कि और दावत देता हु ,,,मै उन्हे अच्छे अख्लाक करना सिखाता हु ,और शराब पिने दिनो रात बेहयाई बुरे काम बद अख्लाकी से रोकता हु और उन्हे ऐसे नैतिक मुल्य देता हु जिससे वो आगे चलकर बेहतरीन इन्सान बन जाए हाँ मै इस्लाम हु ,,मै इस्लाम हु ,मै इस्लाम हु

Comments

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,