*हज़रत ईसा ‎عَلَيْهِ السَّلاَم ‏का आसमान से उतरना*



*हज़रत ईसा عَلَيْهِ السَّلاَم का आसमान से उतरना*

   *📘 क़ानूने शरीअ्त, पोस्ट नं. ➪17 📘*
*▬▬▭܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀܀▭▬▬*

  *🌟 اَلصَّــلٰوةُوَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَارَسُوْلَ اللّٰهﷺ*
  
_*✨जब दज्जाल सारी दुसनिया मे फिर फिरा कर मुल्के शाम को जायेगा उस वक़्त हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम दमिश्क की जामे मस्जिद के पूरबी मनारह पर आसमान से उतरेंगें , यह सुबह का वक़्त होगा फज्र की नमाज़ के लिये ईकामत हो चुकी होगी । हजरत इमाम महदी नमाज पढायेंग - दज्जाल मल्ऊन हजरत ईसा अलैहिस्सलाम की सांस की खुशबू से पिघलना शुरु होगा जैसे पानी से नमक पिघलता है और आप की सांस की खुशबू वहाँ तक जायेगी जहाँ तक निगाह पहुंचती है । दज्जाल भागेगा आप उसका पीछा करेंगे और उसको पीठ में नेज़ह मारेंगे इससे वह वासिले जहन्नम होगा - फिर हजरत ईसा अलैहिस्सलाम सलीब तोड़ेंगे , खिन्जीर को कत्ल करेंगे जितने यहूदी इसाई बचे रहे होंगे वह आप पर ईमान लायेंगे । उस वक़्त तमाम जहां में दीन एक दीने इस्लाम होगा और मज़हब एक मज़हब अहले सुन्नत का , बच्चे सांप से खेलेंगे , शेर और बकरी एक साथ चरेंगे , आप निकाह करेंगे औलाद भी होगी चालीस बरस तक रहेंगे और बाद वफ़ात रौज़यें अनवर में दफ़न होंगे ।*_

_*🌟हज़रत इमाम महदी का ज़ाहिर होना*_

_*✨हज़रत इमाम महदी आप हुजूर अलैहिस्सलातो वस्सलाम की औलाद में हसनी सयैद होंगे आप इमाम व मुजतहिद होंगे क़यामत के करीब जब तमाम दुनिया में कुफ्र फैल जायगा और इस्लाम सिर्फ हरमैन शरीफैन ही में रह जायेगा , औलिया और अबदाल सब वहीं हिजरत कर जायेगे , रमज़ान शरीफ का महीना होगा काबा शरीफ का तवाफ़ कर रहे होंगे हजरत इमाम महदी भी वहां मौजूद होंगे औलिया उन्हें पहचानेगें उनसे बैत लेने को कहेंगे वह इनकार करेंगे , गैब से आवाज़ आयेगी यह अल्ताह का खलीफा महदी , उसकी बात सुनो और उसका हुक्म मानो , तमाम लोग उनके हाथ पर बैत करेंगे फिर हजरत इमाम महदी रदिअल्लाहो अन्हो सबको अपने साथ लेकर मुल्फे शाम आ जायेंगे ।*_

_*🔥याजूज माजूज का निकलना*_

_*🔥यह एक कौम है याफिस बिन नूह अलैहिस्सलाम की औलाद से इनकी तादाद बहुत ज़्यादह है यह जमीन में फसाद करते थे बहार के मौसम में लर्ते थे हरी चीजें सब खा जाते सूखी चीजों को लाद ले जाते आदमियों को खा लेते जंगली जानवरों सांपों बिच्छुओं तक को चट कर जाते , हज़रत जुला करनैन ने आहनी दीवार खींचकर उनका आना रोक दिया । जब दज्जाल को कत्ल करके अल्लाह के हुक्म से हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम मुसलमानों को कोहे तूर पर ले जायेंगे तब दीवार तोड़कर यह याजूज व माजूज निकलेंगे और जमीन में बड़ा फसाद मचायेंगे लूट मार कत्ल वगैरह करेंगे फिर अल्लाह तआला हजरत ईसा की दुआ से उन्हें हलाक व बरबाद कर देगा ।*_

  

Comments

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,