मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के मौके पर झण्डा लगाना कहाँ से साबित है?
मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के मौके पर झण्डा लगाना कहाँ से साबित है?
─────────────
ईमाम सुयूती रहमतुल्लाहि अलैहि बयान करते हैं कि "हुजूरे अकदस सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के तशरीफ लाने के वक्त हज़रत जिबरईल अमीन सत्तर हजार फरिश्तों के झुरमुट में हुजूरे अकदस सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के आस्ताना मुबारक पर तशरीफ़ लाए और जन्नत से तीन झण्डे भी लेकर आए, उनमें से एक झण्डा पूरब में गाड़ा, एक पश्चिम में और एक काबा मुअज्जमा पर।"
─────────────
(दलाइलुन्नुबुव्वा, हिस्साः 1, पेजः 82)
─────────────
रूहुलअमी ने गाड़ा काबे की छत पे झण्डा
ताअर्श उड़ा फरेरा सुबहे शबे विलादत
─────────────
अल-हम्दु लिल्लाह मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर झण्डा लगाना फरिश्तों की सुन्नत है।
Comments
Post a Comment