#ना बन सकीं हैं ना बन सकेगा#मिसाल तेरी ‎ﷺ ‏जवाब तेरा ‎ﷺ

तेरे खुल्क़ को हक ने अज़ीम कहा 
     तेरी खिल्क को हक ने जमील किया....!
कोई तुझ सा हुआ ना होगा शहा ﷺ !
        तेरे खालिके हुस्नों अदा की कसम...!

या नूरे मुजस्सम आकाﷺ अल्लाह ने आपकी खुल्के मुबारक ( यानी अखलाक ) को अज़ीम ( यानी बहुत बड़ा ) करार दिया है 
और आपकी ﷺ विलादते वा सआदत हज़ारो सआदतें और बरकते ले कर आई  
ऐसी निराली वा हसीन किसी की पैदाइश  ना हुई  
करीम आका ﷺ भला आपकी तरह कोन हो सकता है 
हां ! हां ! 
ज़मीन आसमान पैदा करने वाले की कसम आप जैसा कोई नहीं 
कियूकि अपनी हर खूबी में तन्हा आप ﷺ हैं 😍
फिर हम कियू ना कहें 👇👇

#ना बन सकीं हैं  ना बन सकेगा
#मिसाल तेरी ﷺ जवाब तेरा ﷺ

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: