गवर्नर नजमुद्दीन अय्यूबी काफी उम्र होने तक शादी से इंकार करता रहे? क्यूँ...

☆अस्सलामु अलैकुम वारह्मतुल्लाहि वाबरकातुहू 🕋

●गवर्नर नजमुद्दीन अय्यूबी काफी उम्र होने तक शादी से इंकार करता रहे?

●एक दिन उनके भाई असादुद्दीन शेर कोह ने उनसे कहा!
●भाई तुम शादी क्यों नही करते.?

●नजमुद्दीन ने जवाब दिया, "मैं किसी को अपने काबिल नही समझता"?

●यह सुन कर असादुद्दीन ने कहा!
●मैं आपके लिए रिश्ता मांगू.?
●नजमुद्दीन ने कहा किसका रिश्ता.?
●👉मलिक शाह बिन सुलतान मुहम्मद बिन मलिक शाह सलजूक की बेटी का या वज़ीरूल मुल्क की बेटी का.?

●यह सुनकर नजमुद्दीन बोले वह मेरे "लायक" नहीं
असादुद्दीन धक से रह गया!

●फिर कौन आपके "लायक" होगी.?

●नजमुद्दीन ने जवाब दिया!☝️

●मुझे ऐसी "नेक बीवी" चाहिए, जो मेरा हाथ पकड़कर मुझे जन्नत ले जाए...👫 और उससे मेरा एक ऐसा बेटा पैदा हो,🤺जिसकी वह बेहतरीन तरबियत करे,👉वह शहसवार हो और मुसलमानों का "किब्ला ए अव्वल" वापस ले!⚔️

●असादुद्दीन को नजमुद्दीन की बात पसंद ना आई और उनसे कहा!
●ऐसी लड़की आप को कहां मिलेगी?
●नजमुद्दीन ने जवाब दिया!☝️
●नियत में खुलुस हो तो अल्लाह नसीब करेगा!😍
●यह सुनकर असादुद्दीन खामोशी से उन्हें तकने लगे!

●एक दिन नजमुद्दीन मस्जिद में तकरीब के एक शैख के पास बैठे हुए थे, एक लड़की आई और पर्दे के पीछे से ही शैख को आवाज़ दी,🧕 शैख ने लड़की से बात करने के लिए नजमुद्दीन से माज़रत की, नजमुद्दीन सुनते रहे कि शैख लड़की से क्या कह रहे हैं!🤔

●शैख ने लड़की से कहा.. तुमने उस लड़के का रिश्ता क्यों ठुकरा दिया, जिसको मैने भेजा था.?

●🧕👉लड़की ने जवाब दिया! ऐ हमारे शैख! वह लड़का वाकई खूबसूरत और रुतबे वाला था, मगर मेरे लायक नही था!☝️

●शैख हैरत से बोला,🙄
●क्या मतलब...... तुम क्या चाहती हो.?
●शैख!👈 मुझे ऐसा नेक लड़का चाहिए, जो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जन्नत ले जाए👫 और उससे मेरा एक ऐसा बेटा पैदा हो,🤺जो शहसवार हो और मुसलमानों का "किब्ला ए अव्वल" वापस ले!⚔️

●नजमुद्दीन हैरान रह गए, क्योंकि जो वह सोचते थे!
●वही यह लड़की सोचती थी!🧕
●नजमुद्दीन जिसने हुकमुरानो और वज़ीरों की बेटियों के रिश्ते ठुकराए थे! 

●"शैख" से कहा!☝️
●इस "लड़की" से मेरी शादी करवा दें!💞
●👉यह मुहल्ले की सबसे फकीर घराने की लड़की है!
●यह सुनकर नजमुद्दीन ने कहा... मैं यही चाहता हूं!💝

●फिर नजमुद्दीन ने उसी फकीर मुत्तकी लड़की से शादी कर ली💞और उसी लड़की से वह शहसवार पैदा हुआ!⚔️

●जिसे दुनिया "सुलतान सलाहुद्दीन अय्यूबी रहमतुल्लाह अलैह" के नाम से जानती है!🤴
●जिन्होंने मुसलमानों के किब्ला ए अव्वल बैतूल मुकद्दस को आज़ाद कराया!☝️⚔️

●पोस्ट अच्छी लगे तो दूसरों की भलाई के लिए शेयर ज़रूर करें.?

#We_love_mohammad_ﷺ_challenge
#𝐋𝐀𝐁𝐁𝐀𝐈𝐊_𝐘𝐀_𝐑𝐀𝐒𝐎𝐎𝐋_𝐀𝐋𝐋𝐀𝐇ﷺ

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: