हसनैन करीमैन के अलावा क्या हुज़ूर के और भी नवासे हैं ⁉️
#__सवाल – हसनैन करीमैन के अलावा क्या हुज़ूर के और भी नवासे हैं ⁉️
#__जवाब – हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की 4 बेटियां थी हज़रते ज़ैनब हज़रते रुकय्या हज़रते हज़रते उम्मे कुलसुम व हज़रते फातिमा ज़ुहरा रज़िययल्लाहु तआला अन्हुम
हज़रते ज़ैनब का निकाह अबुल आस बिन रबिअ से हुआ,ये निकाह हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने अपने ऐलाने नुबूवत से पहले ही कर दिया था,7 हिजरी में अबुस आस ईमान लाये,हज़रते ज़ैनब रज़िययल्लाहु तआला अन्हा के 1 बेटा अली और 1 बेटी उमामा थीं,हुज़ूर हो हज़रते उमामा से बहुत मुहब्बत थी
हज़रते रुकय्या का निकाह अबू लहब के बेटे उत्बा से हुआ मगर विदाई न हुई थी कुछ अरसे बाद जब सूरह तब्बत यदा नाज़िल हुई और उसमे अबू लहब की मज़म्मत हुई तो उतबा ने अपने बाप के कहने पर हज़रते रुकय्या को तलाक़ दे दी,बाद में उनका निकाह हज़रते उस्माने ग़नी रज़िययल्लाहु तआला अन्हु से हुआ जिनसे आपको 1 बेटे अब्दुल्लाह हुए,बीमारी की वजह से 20 साल की उम्र में ही आपका विसाल हो गया और आपके विसाल के बाद 6 साल की उम्र में हज़रत अब्दुल्लाह का भी इंतेकाल हो गया
हज़रत बीबी रुकय्या के इंतेक़ाल के बाद हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने हज़रते कुलसुम का निकाह भी हज़रते उस्मान ग़नी से कर दिया मगर आपको कोई औलाद न हुई और 9 हिजरी में आप भी विसाल फरमा गईं
हज़रत फातिमा ज़ुहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा की 6 औलाद हुई,3 बेटे हज़रत हसन,हज़रत हुसैन,हज़रत मोहसिन और 3 बेटियां हज़रत उम्मे कुलसुम,हज़रत ज़ैनब,हज़रत रुक़य्या रज़ियल्लाहु तआला अन्हुम,इनमें से हज़रत मोहसिन और हज़रत रुक़य्या तो बचपन में ही इंतेक़ाल कर गए,हज़रत उम्मे कुलसुम का निकाह हज़रते उमर फारूक़े आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के साथ हुआ जिनसे 1 बेटे हज़रत ज़ैद व 1 बेटी हज़रत रुक़य्या हुईं,तीसरी साहबज़ादी हज़रते ज़ैनब का निकाह हज़रत अब्दुल्लाह बिन जाफर रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से हुआ,मगर हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की औलाद का सिलसिला क़यामत तक फक़त सय्यदा फातिमातुज ज़ुहरा के साहब ज़ादगान से ही जारी रहेगा
(सीरतुल मुस्तफा,सफह 549)
Comments
Post a Comment