जिस तरह जिस्मानी बीमारियों के अलग अलग किस्में हैं वैसे ही रुहानी बीमारियाँ हैं आज कल लोग तमाम परेशानियों को जादू ही समझते हैं जो बिलकुल गलत है, हम इस पोस्ट में रुहानी बीमारियों के अक़साम बयान किऐ हैं, रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं, (1)नज़रे बद (2) जादू (3) शयाति़न (4) नहूसत–ए–सियारगान (5) रजअत (6)शामते आमाल जब तक हमें बिमारी का सही इल्म नहीं होगा तब तक इलाज भी मुमकिन नहीं, सही इलाज के लिए बिमारी की सही मालूमात होना ज़रूरी है,
Comments
Post a Comment