गुंबद-ए-सखरा (सुनहरा गुंबद / Dome Of The Rock) और मस्जिद-अल-अक्सा ।
90% मुसलमानों ने कभी येरूशलम (फलस्तीन) का सफर नहीं किया और मीडिया के ज़रिए मुसलमानों को धोखे में रखा गया कि कल को यहूदी मस्जिद-अल-अक्सा को (नाऊज़ुबिल्लाह) शहीद कर भी दें तो भी मुसलमानों को गुंबद-ए-सखरा (सुनहरा गुंबद / Dome Of The Rock) दिखा कर ठंडा किया जा सके कि मस्जिद-अल-अक्सा एकदम महफूज़ है ।
इस नायाब तस्वीर मे मस्जिद-अल-अक्सा और उसका सुरमई गुंबद नुमायां है और इस के ठीक पीछे गुंबद-अल-सखरा यानी सुनहरा गुंबद नज़र आ रहा है, जिसे अमूमन मस्जिद-अल-अक्सा समझा जाता है ।
इस तस्वीर का मकसद अखबारों, मैगजींस, इलेक्ट्रोनिक मीडिया और सोशल मीडिया में फैली इस आम गलतफहमी को दूर करना है कि खबर मस्जिद-अल-अक्सा की होती है और तस्वीर गुंबद-अल-सखरा (सुनहरे गुंबद) की लगा दी जाती है और ये एक "मीडिया वॉर फेयर" है जहां मीडिया के ज़रिए लोगों का ब्रेन वाश किया जाता है ।
Comments
Post a Comment