जैसा कि बोर्ड पर लिखा हुआ है यह वह मुबारक पेड़ है जिसके साये मे #हज़रत_मोहम्मदﷺ ने "पनाह" ली ओर #आराम_मुबारक किया था..इसका साया #ठंडा है ओर इसकी #हवाएँ सिर्फ #पेड़_के_फ़ासले तक ही महदूद है..❤
इस्लाम की तारीख़ में बहुत से ऐसे मुबारक हस्ती के नाम दर्ज हैं जिनकी तालीमात ने इंसानों को हक़ का रास्ता दिखाया और उन्हें गुमराही के अंधेरों से निकालकर रौशनी की तरफ़ लाया। उन्हीं बुज़ुर्गों में एक बड़ा नाम हज़रत शेख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह का है, जिन्हें दुनिया ग़ौस-ए-आज़म के नाम से जानती है। आपका असल नाम अब्दुल क़ादिर और लक़ब मोहय्युद्दीन है। आपकी विलादत रमज़ान 470 हिजरी में ईराक़ के शहर जीलान में हुई। आपने बचपन ही से इल्म-ओ-हिकमत और तक़वा-ओ-परहेज़गारी के वो जलवे दिखाए कि लोग आपको देखकर हैरत में पड़ जाते थे। आपकी परवरिश एक नेक ख़ानदान में हुई, और आप शुरू से ही नफ्स की मुख़ालिफ़त और इबादत में मशगूल रहते थे। जब आपने इल्म हासिल करने का इरादा किया तो बग़दाद तशरीफ़ ले गए। वहाँ आपने ज़माने के मशहूर उलमा से इल्म-ए-शरीअत की तालीम हासिल की। आपकी तालीम का असर इतना गहरा था कि जब आप किसी मजलिस में तशरीफ़ लाते तो लोगों के दिल हिल जाते, गुनहगार तौबा करने लगते और ग़ाफ़िलों के दिलों पर हक़ की रोशनी उतरती। आप न सिर्फ़ इल्म में माहिर थे, बल्कि अमल और अख़लाक़ में भी बुलंदी पर थे। आप रातों को...
(आला हजरत का तर्जुमान ए कुरान कन्ज़ुल ईमान कि खुसुसियात ) जैसा कि पिछली पोस्ट मे हमने बताया कि कुरान को दुसरी जुबानो मे ट्रान्सलेट ( तर्जुमा ) करने के दौ उसलुब यानी तरीके है एक हर लफ्ज़ के निचे उसका तर्जुमा यानी मतलब लिख दिया जाता है ( इसके बारे मे हम पिछली पोस्ट मे लिख चुके है ) अब दुसरा तरीका ये होता है कि कुरान कि आयत को मुहावरो मे ट्रान्सलेट करना यानी लफ्ज़ो के तर्जुमे को आगे पिछे करके पुरा एक वाक्य बनाना जैसे what is your name तुम्हारा नाम क्या है ,, तो इस तरह का तर्जुमा तो सभी ने किया लेकिन आला हजरत ने जो मुहावरी तर्जुमा किया है वो ऐसा कमाल का किया है जिसमे लफ्ज़ी तर्जुमा भी आ जाता है पुरी इबारत का वाक्य भी समझ आ जाता है और फलसफा भी समझ आ जाता दुसरो के तर्जुमे को समझने के लिये बङी तफसिर दरकार होती है लेकिन आला हजरत के तर्जुमे का आलम ये है कि खालिस तर्जुमे से ही रब्त हुस्न ब्यान हुक्म फलसफा जो़क अदब सबकुछ मिल जाता है आईये आपको एक आयत का खुबसुरत मन्ज़र बताऊ आयत ये है 👇👇 وَ اِذَا خَلَوۡا عَضُّوۡا عَلَیۡکُمُ الۡاَنَامِلَ مِ...
जिस तरह जिस्मानी बीमारियों के अलग अलग किस्में हैं वैसे ही रुहानी बीमारियाँ हैं आज कल लोग तमाम परेशानियों को जादू ही समझते हैं जो बिलकुल गलत है, हम इस पोस्ट में रुहानी बीमारियों के अक़साम बयान किऐ हैं, रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं, (1)नज़रे बद (2) जादू (3) शयाति़न (4) नहूसत–ए–सियारगान (5) रजअत (6)शामते आमाल जब तक हमें बिमारी का सही इल्म नहीं होगा तब तक इलाज भी मुमकिन नहीं, सही इलाज के लिए बिमारी की सही मालूमात होना ज़रूरी है,
Comments
Post a Comment