ईसा अलैहिस्सलाम से 700 साल पहले इटली का एक शहर हुआ करता पोम्पेई (#Pompeii) ......

islamicbatein
ईसा अलैहिस्सलाम से 700 साल पहले इटली का एक शहर हुआ करता पोम्पेई (#Pompeii) ......
जिसका ज़िक्र तारीख में तो मिलता था लेकिन यह शहर अपने पूरे वज़ूद के साथ कहीं ग़ायब हो गया था ।

एक दिन एक किसान ने बीहड़ इलाके में कुआँ खोदने का अज़्म किया और  काफी गहराई तक खोदने के बाद उसको पानी तो नहीं मिला लेकिन उसकी इस कोशिश की बदौलत पुरातत्व विभाग वालों ने   वह शहर pompeii  पा लिया  जिसकी हर किसी को सालों तक तलाश थी ।
एक ऐसा सामान्य  शहर  जिसने हैरतअंगेज तेज़ी से तरक्की की थी , 
और एक वक़्त वह दुनिया के सबसे बड़े तिजारती मरकज़ में एक बन चुका था 
और अचानक गायब हो गया ।

20 हज़ार की आबादी वाले इस शहर  के खंडहरों  से ऐसी इबरत्नाक दास्तान सामने आई कि दुनिया हैरान रह गयी ।
घरों की दीवारों पर बनी  फ़हश पेंटिंग्स और लिपि को समझ कर यकीन दहानी तक अंदाज़ा लगाया गया  कि इस शहर का हर घर एक वैश्यालय था 
शायद यह दुनिया का पहला  प्रोफेशनल  हब ऑफ लस्ट था ......

पेंटिंग्स और इबारतों और पत्थरनुमा लाशों  को समझ कर इस शहर की गैर इंसानी ऐसी घिनौनी रिवायतें सामने आईं कि जो कौम ए लूत को भी पीछे छोड़ दिया ।

दो मर्द कपल्स की होमोसेक्सुअलिटी ,  दो औरतों के लेस्बियन रिलेशन  यहाँ तक कि चाइल्ड अब्यूज़िंग ,  पालतू जानवर  और भाई बहन  या किसी भी रिश्ते का कोई भरम बाक़ी नहीं था 
जैसे
आजकल फिर वही खबासत अपने उरूज़ पर हैं .... LGBT हुक़ूक़ के नाम पर हर किस्म की गैर इंसानी और अप्राकृतिक जिन्सी आज़ादी की मांग पूरी दुनिया मे ज़ोर पकड़ रही है 
बेश्तर मुल्क आज़ादी दे भी चुके हैं .... 

एक दिन ज्वाला मुखी  फ़टा  और पूरा शहर के लोग को मौत का अहसास तक नहीं हुआ ,
वह जो कुछ भी कर रहे थे उसी हालत में  ज़हरीली गैसों से मर कर  राख के अंदर दफ़न हो गए और इंसान  पत्थर नुमा लाशों की शक्ल में  म्यूजियम में सामान ए तहक़ीक़ और निशाने इबरत बन कर  मौजूद  हैं....

अल्लाह पाक हम सबको फ़ित्नों से मेहफूज़ रखे...
आमीन....

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: