अमल_कि_क्वालिटी अर्टिकल 8.
#अमल_कि_क्वालिटी
शैतान उन दौ तबको के पास नही जाता
जैसा कि पिछली पोस्ट मे बताया कि निय्यत के बाब मे तीन तरह के लोग होते है उनमे से दौ तबको के पास शैतान नही जाता
१) मुफसिदीन यानी जिनकी निय्यतो मे भी फसाद होता है और अमल मे भी तो शैतान उनके पास नही जाता क्योकि वो तो आॅलरेडी फसाद पर है उनके पास जाकर शैतान अब क्या करेगा वो तो पहले ही उसके हवारी बन चुके है
२) मुखलासिन यानी ईख्लास वाले जिनकी निय्यत अल्लाह के लिये और अमल भी अल्लाह के लिये होता है इनके पास भी नही क्योकि इन पर उसका ज़ोर नही चलता और ये बात खुद शैतान ने कही थी देखिये 👇👇
وَلَأُغْوِيَنَّهُمْ أَجْمَعِينَ
यानी - और बोला मै ज़रुर उन सबको गुमराह करुंगा (सुराह हिज्र आयत 39 का जुज़ )
إِلَّا عِبَادَكَ مِنْهُمُ الْمُخْلَصِينَ
मगर जो तेरे मुखलिस बन्दे है (सुराह हिज्र आयत 40)
फिर अल्लाह ने भी फरमाया 👇👇
إِنَّ عِبَادِي لَيْسَ لَكَ عَلَيْهِمْ سُلْطَانٌ
यानी - बेशक मेरे बन्दो पर तेरा कुछ काबु नही (सुराह हिज्र आयत 42 का जुज़)
तो दुसरे नम्बर के तबके पर शैतान का ज़ोर ही नही काबु ही नही क्योकि वो तो मुखलासिन बन्दे है खालिस अल्लाह ही के लिये उनकी निय्यते व अमल है तो शैतान उधर भी नही जाता
लिहाज़ा तिसरे तबके के पास ही जाता है जो मुखलिसिन का तबका है जो ना फसादी है और ना बिलकुल खालिस है उनको बहकाने जाता है शैतान ताकी वो बन्दे मुखलासिन ना बन जाए
Comments
Post a Comment