akida

ज़िन्दगी के मकसद को हासिल करने के लिये जिस राह पर चलना है और उस राह पर चलने के लिये जिस गाङी पर सवार होना है उस गाङी के लिये बेस्ट चार कम्पनी के टायर है जिस पर कसिर तादाद का इजमा है और भरोसा है 
एक - mrf 
दौ- j.k 
तीन - appolo 
चार -ceat
ये चार कम्पनी के टायर भरोसे लायक और बेहतरीन माने जाते है क्वालिटी मे भी और सर्विस मे भी 

आप किसी भी जानकर से पुछेंगे तो वो यही सलाह देगा कि इन चार मे से कोई सा भी ले लो 

अगर कोई कहे कि ये चार मे से क्यो ले ? क्यो ना हम खुद अपना टायर बनाए ,
तो बिलकुल बनाईये ये बहुत अफज़ल है 
लेकिन उसके लिये आपको ज़मिन कि ज़रुरत है और बेशक सबके पास ज़मिन तो है 
लेकिन ज़मिन के साथ साथ आपको खेती करने और ज़मिन कि खुदाई का नालेज चाहीये 
फिर रबर कि खेती करने के लिये बिज चाहीये 
फिर जब रबर का बिज डालो तो खाद का नालेज चाहीये फिर खेती पक जाए तो उससे रबर निकालने का नालेज चाहीये 
फिर रबर को युज करने के लिये कौनसा केमिकल लगेगा वो चाहीये अरे बहुत सारे प्रोसिज़र है तब जाकर टायर तय्यार होता है 

ठिक इसी तरह चारो ईमामो कि तकलिद से जुदा होने के लिये आपको खुद मजतहीद बनना बङेगा और उसके लिये आपको कुरान व हदीस कि डिप मे जाने का नालेज चाहीये 
उसुले इल्मुल हदीस तफसिरे कुरान ,नासिख मनसुख मानी व मतलब ,अरबी मे महारत ए ताम्मा ,हर हर हदीस पर पैनी नज़र तहकिक मौकिफ को समझना और ना जाने कितने इल्म कि ज़रुरत है 
तब जाकर आप तकलिद से जुदा होंगे 
अगर आपको ये सब इल्म नही तो फिर आप 
मानवी और भरोसे मन्द और हुज्जत कायम करने वाले चारो आईम्मा मे से किसी एक कि पैरवी किजिये आप मन्ज़िले मकसुद तक पहुच जाएगे ,,

Comments

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,