जो_क़ादिर_होने_के_बावजूद #गुनाह_ना_करे_वो_जन्नती_है

#जो_क़ादिर_होने_के_बावजूद
       #गुनाह_ना_करे_वो_जन्नती_है

एक मर्तबा खलीफा हारून रशीद और उनकी बीवी ज़ुबैदा खातून में किसी बात पर तकरार हो गयी और ज़ुबैदा खातून ने जलाल में खलीफा को जहन्नमी कह दिया खलीफा ने कहा कि अगर मैं जहन्नमी हूं तो तुझे तलाक़ है,चुंकि हारुन रशीद को अपनी बीवी से बेहद मुहब्बत थी सो वो बेचैन हो गए और उसका जवाब ढूंढ़ने लगे मगर कोई भी इसका जवाब नहीं दे सका क्योंकि कौन जन्नती है और कौन जहन्नमी इसका इल्म तो सिर्फ रब को है,दरबार लगा हुआ था कि अचानक एक छोटा लड़का खड़ा हुआ और बोला कि अगर आप कहें तो मैं इसका जवाब दे सकता हूं खलीफा ने हां कहा तो लड़का बोला कि आपको मेरी ज़रूरत है या मुझे आपकी तो खलीफा ने कहा कि यकीनन मुझे तुम्हारी ज़रूरत है तो लड़का बोला फिर ये कैसे हो सकता है कि मैं नीचे खड़ा होकर जवाब दूं और आप तख्त पर बैठकर सवाल पूछें लिहाज़ा आप नीचे आयें और मैं तख्त पर बैठता हूं,सब उसकी इस जुर्रत पर हैरान व शशदर थे मगर खलीफा इल्म की क़द्र करना जानते थे सो फौरन तख्त से नीचे उतर आये और लड़का तख्त पर बैठ गया,लड़का बोला कि आपके सवाल का जवाब देने से पहले मुझे इसका जवाब दीजिये कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप गुनाह करने पर क़ुदरत रखते हों और सिर्फ खुदा के डर से गुनाह ना किया हो तो खलीफा बोले कि खुदा की कसम ऐसा हुआ है कि मैंने क़ुदरत रखने के बावजूद गुनाह नहीं किया है तो लड़का बोला कि मैं फतवा देता हूं कि आप जन्नती हैं और आपका तलाक़ नहीं हुआ,दरबार के सारे उल्मा उससे दलील मांगने लगे तो लड़का बोला कि मौला तआला क़ुर्आन में इरशाद फरमाता है कि #गुनाह_का_कस्द_किया_और_फिर_गुनाह_ना_किया_तो_उसका_ठिकाना_जन्नत_है  सब उस लड़के की ज़हानत पर वाह वाह करने लगे,(वो लड़का और कोई नहीं हज़रत इमाम शाफई रज़ियल्लाहु तआला अन्हु थे)

  (तज़किरातुल औलिया,जिल्द 1,सफह 171)

Comments

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,