नबीना बच्चा ने करा हिफ्ज़् ए क़ुरान्
यह कहानी है एक पांच साल के ऐसे बरमीज़ मुहाजिर बच्चे की जो बचपन से अंधा होता है ...
उसके पिता मुहम्मद ताहिर जो कि अपनी फ़ैमिली के साथ जेद्दाह (सऊदी अरब) में रहते हैं वह बेटे हुसैन मुहम्मद को एक रेडियो लाकर दे देते हैं ।
और मशहूर रेडियो स्टेशन " क़ुरआन रेडियो" जिस 24×7 क़ुरआन तिलावत ब्रॉडकास्ट पर फ़िक्स ट्यून कर देते हैं ... क़ुरआन को सुनते रहना हुसैन की हैबिट बन जाता है
एक दिन पिता मुहम्मद ताहिर अपने बेटे को लेकर #मदीना मस्जिदे नबवी आते हैं और रौजा ए मुबारक (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) पर पहुंच कर हुसैन से सुरः बक़रा की कुछ आयत सुनाने को कहते हैं ।
और हुसैन जब पढ़ना शुरू करता है तो पूरी सुरः सुना देता है .....
पिता को बड़ा हैरानी होती है
और फिर उलमाओं और हाफिज़ों की मौजूदगी में पूरी क़ुरआन सुनाने के बाद 5 वर्षीय हुसैन को डिक्लियर किया जाता है कि उसे पूरा क़ुरआन हिफ़्ज़ करने में कामयाबी हासिल करली है
वल्लाह , क़ुरआन एक मो'अजज़ा है और क़यामत तक अपने मो'अजज़ात दिखाता रहेगा...
Comments
Post a Comment