सरकारे मदीनाﷺ का चेहरए अन्वर..
सरकारे मदीनाﷺ का चेहरए अन्वर जमाले इलाही का आईना, निहायत ही खूबसूरत, पुर गोश्त और किसी कदर गोलाई में था
हज़रते सय्यिदुना जाबिर बिन समुरह رضي الله عنه फरमाते हैं कि मैं ने अल्लाह पाक के प्यारे हबीबﷺ को एक मरतबा चांदनी रात में देखा, में एक मरतबा चांद की तरफ देखता ओर एक मरतबा आपﷺ के चेहरए अन्वर को देखता तो आप का चेहरा चांद से भी ज़ियादा खूब सूरत नज़र आता (¹)
खसाइसे कुब्रा में लिखा है के,,, हमारे आकाﷺ हज़रते यूसुफ عليه السلام से भी ज़्यादा हसीन थे। चुनान्चे, मरवी है कि हज़रते सय्यिदुना यूसुफ عليه السلام तमाम नबियों ओर रसूलो बल्कि तमाम मखलूक से ज़्यादा हसीन थे मगर हमारे आका प्यारे मुस्तफा करीमﷺ को अल्लाह पाक ने जो हुस्न अता फरमाया वोह किसी और को अता न हुवा । इस के इलावा हज़रते सय्यिदुना यूसुफ عليه السلام को हुस्नो जमाल का एक हिस्सा मिला था मगर आपﷺ को हुस्ने कुल अता हुवा (²)
चांद से मुंह पे ताबां दरखशा दुरूद
नमक आगीं सबाहत पे लाखो सलाम
मुश्किल अल्फ़ाज़ के माने
चांद से: चांद जेसे
तांबा: चमकदार
दरख्शां: रोशन
नमक आगीं: नमक भर
सबाहत: गोरापन
तशरीह: सरवरे दो जहांﷺ के चांद से भी ज़्यादा खूबसूरत चेहरए अन्वर पे नूर वाला दुरुद व रहमत हो ओर आप के नमकीं हुस्नो जमाल पे लाखो सलाम हो|
(1) श्माइले मुहम्मदियह, पेज24, हदीस:09)
(2) खसाइसे कुब्रा,2,309)
Comments
Post a Comment