(रुह कहा जाती है ?)

(रुह कहा जाती है ?)

सवाल हुवा कि मरने के बाद इन्सान कि रुह कहा जाती है और जिन लोगो को जलाया जाता है या शेर खा जाता है या जिनकी कब्र नही होती उन पर सवालो जवाब अज़ाबे कब्र वगैराह कहा होता है ? क्या रुह पर अज़ाब होता है या जिस्म पर ,? 

तो सुनो हकिकत तो ये है कि दुनिया व आखिरत के बिच मे एक दुनिया है जिसे आलम ए बरज़ख कहते है उसी आलम ए बरज़ख मे रुह जाती है आम तौर से हम कब्र उसे समझते है जिस गढ्ढे मे हम मुर्दा जिस्म को दफनाते है 
लेकिन हकिकत मे रुह बरज़ख मे जाती है 
बरज़ख जिसका मतलब होता है आङ ,दिवार ,हद ,पर्दा 
रुह वही जाती है 
इसमे दौ रिवायत मिलती है 
एक के मुताबिक रुह को बरज़खी जिस्म दिया जाता है 
एक के मुताबिक रुह उसी जिस्म मे जाती है जो गढ्ढा हम खोदते है 
अब रहा सवाल ये कि अगर उसी जिस्म मे जाती है जिसको हम दफनाते है तो फिर उन लोगो का क्या जिनको जलाया जाता है 
तो इसका जवाब ये है कि उसके जले हुवे जिस्म कि राख को अल्लाह जमा कर देता है और वापस उसी जिस्म मे रुह डालकर उसे बरज़ख कि दुनिया मे भेज दिया जाता है 

जैसे कि एक हदीस मे है कि एक शख्स बहुत गुनाहगार था उसने अल्लाह के डर से अपने बेटो को कहा कि मेरे मरने के बाद मेरी लाश को जला देना और उसकी राख पानी मे बहा देना तो अल्लाह ने उसके जिस्म को वापस ज़िन्दा करके उससे पुछा कि तुने ऐसा क्यो कहा था उसने कहा मै तुझसे डर गया था तो अल्लाह ने उसकी बख्शिश कर दी ,तो इस हदीस से भी मालुम हुवा कि अल्लाह वापस जिस्म के अज्ज़ा को मिला सकता है

Comments

  1. Isme kaafi details h kitabo ki Raushni m is masle me bahut explanation h
    Is baare me sharhussudoor kitab padhiye

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,