बीवी के हुक़ुक्
1. अपनी बीवी की गोद में आराम करना सुन्नत है।
2. तलाकशुदा औरत से शादी करना सुन्नत है
3. विधवा से विवाह करना सुन्नत है
4. घर के कामों में बीवी की मदद करना यानी खाना पकाना , सफाई करना , कपड़े धोना वगैरह सुन्नत है।
5. मुहब्बत के इजहार के तौर पर अपनी बीवी के मुंह में अपने हाथ से खाना डालना सुन्नत है । ( सदका भी है )
6. अपनी बीवी से जबानी तौर पर मुहब्बत और एहतराम का इजहार करना सुन्नत है । 7. उसकी गलतियों को माफ़ करना सुन्नत है 8. अपने आप को अपनी बीवी के लिए खुशगवार रखना सुन्नत है
7.. अपनी अहलिया की जज्बातों को जानने की कोशिश करना और उसे ज़रूरत पड़ने पर उसे तसल्ली देना सुन्नत है ।
8. यह सुन्नत है कि आप अपनी अहलिया के साथ जिंदा दिल रहे और साथ में मस्ती करते हुए क्वालिटी टाइम बिताएं । ( रेसिंग , कहानी सुनाना , उसके साथ खुशी के मौके को साझा करना कुछ मशहूर मिसाल हैं )
9. बड़ी उम्र की औरत से शादी करना सुन्नत है .
10. अपनी अहलिया को खूबसूरत नामों से बुलाना सुन्नत है ।
11. यह सुन्नत है कि आप परिवार के अन्य लोगो या दोस्तों को अपने निजी मामलों का खुलासा न करें ।
12. उसके वालदैन से मुहब्बत करना और उनका एहतराम करना सुन्नत है।
अल्लाह हमें सुन्नतों पर अमल करने की तौफीक अता फरमाएं ....
Comments
Post a Comment