18_जिलहिज्जा_यौमे_वफ़ात_हज़रत_उस्मान_गनी रज़ियल्लाहु अन्हु।*
*✅#18_जिलहिज्जा_यौमे_वफ़ात_हज़रत_उस्मान_गनी रज़ियल्लाहु अन्हु।*
हज़रते उस्माने गनी रदियअल्लाह अन्हो की भी क्या शान है ! अल्लाह पाक के नबी का " दामाद " होने की हैसिय्यत से जो खुसूसिय्यत और इन्फिरादिय्यत हज़रते उस्माने गनी रदियअल्लाह अन्हो को हासिल हुई , वोह काएनात में किसी और को हासिल न हो सकी , हज़रते आदम . अलैहिस्सलाम से ले कर हुजूरﷺ तक किसी के निकाह में किसी नबी की दो बेटियां नहीं आई लेकिन हज़रते उस्माने गनी रदियअल्लाह अन्हो वोह खुश नसीब , जन्नती सहाबी हैं कि जिन के निकाह में किसी और नबी की नहीं बल्कि सारे नबियों के सरदार , जनाबे अहमदे मुख़्तारﷺ की दो साहिब ज़ादियां एक के बाद दूसरी निकाह में आई । इसी लिये आप का एक लकब “ जुन्नूरैन ( या'नी दो नूर वाले ) भी है , अल्लाह पाक के प्यारे नबीﷺ ने फ़रमाया : " अगर मेरी दस बेटियां भी होती तो मैं एक के बाद दूसरी से तुम्हारा निकाह कर देता ।
हज़रते मौला अली रदियल्लाह तआला अन्हो की हज़रते उस्माने गनी रदियअल्लाह तआला अन्हो से मोहब्बत : -
मुसलमानों के चौथे ख़लीफ़ा , जन्नती सहाबी हज़रते मौला अली मुश्किल कुशा کَرَّمَ اللہ تَعَالٰی وَجْہَہُ الْکَرِیْم से हज़रते उस्माने गनी रदियअल्लाह अन्हो के बारे में पूछा गया तो आपने फ़रमाया : येह वोह शख्स है जिस को मलाए आ'ला ( या'नी आस्मान के फ़िरिश्तों ) में “ जुन्नरैन " पुकारा जाता है ( यानी दो नूर वाले
Comments
Post a Comment