क़ुरबानी के 4 फरमाने मुस्तफाﷺ
🐑क़ुरबानी के 4 फरमाने मुस्तफाﷺ,,✍
•──────────
*🔰🤲► क़ुरबानी करने वाले को क़ुरबानी के जानवर के हर बाल के बदले में एक नेकी मिलती है।
*🔰तिर्मिज़ी शरीफ 3 /162 📘*
•┈► जिसने खुश दिली से तालिबे षवाब हो कर क़ुरबानी की, तो वो आतशे जहन्नम से हिजाब (यानी रोक) हो जाएगी।
*🔰अल-मोजमुल कबीर 3/84📕*
•┈► ऐ फातिमा ! अपनी क़ुरबानी के पास मौजूद रहो क्यू कि इसके खून का पहला क़तरा गिरेगा तुम्हारे सारे गुनाह मुआफ़ कर दिये जाएंगे।
*🔰बहकी शरीफ 9/476📗*
•┈► जिस शख्स में क़ुरबानी करने की वुसअत हो फिर भी वो क़ुरबानी न करे तो वो हमारी ईबादत के क़रीब न आए,,✍
Comments
Post a Comment