भुत प्रेत आत्मा

भुत प्रेत आत्मा ये कुछ नही होता और ना ही इन अरवाहे खबिसा किसी के बदन मे दाखिल हो सकते है 

हाँ जिन्न जिन्नात इन्सान को नुकसान ज़रुर पहुचाते है लेकिन इनका नुकसान पहुचाना ऐसा ही होता है जैसे 
कोरोना वायरस फेफङो मे पहुचकर उसको डेमेज कर देता है 
जैसे हजरत अय्युब अलहीस्सलाम को नुकसान पहुचाया जिसका ज़िक्र कुरान मे यु आया 👇👇
وَ اذۡکُرۡ عَبۡدَنَاۤ  اَیُّوۡبَ ۘ اِذۡ  نَادٰی رَبَّہٗۤ اَنِّیۡ مَسَّنِیَ الشَّیۡطٰنُ بِنُصۡبٍ وَّ عَذَابٍ
यानी - और याद करो हमारे बन्दे अय्युब को जब इसने अपने रब को पुकारा कि मुझे शैतान ने तकलिफ व इज़ा पहुचाई ( सुराह साॅद आयत 41) 

और फरमाया गया 👇👇
اَلَّذِیۡنَ یَاۡکُلُوۡنَ الرِّبٰوا لَا یَقُوۡمُوۡنَ اِلَّا کَمَا یَقُوۡمُ الَّذِیۡ یَتَخَبَّطُہُ الشَّیۡطٰنُ مِنَ الۡمَسِّ
यानी - जो लोग सुद खाते है वो ना खङे होंगे मगर इस तरह कि जिस तरह आसेब ने उसे मस कर के मखतुब बना दिया हो ( सुराह बकराह आयत 275) 

तो इन आयत से पता चला कि शैतान छुकर नुकसान पहुचाता है

Comments

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,