ज़ोवजा का मतलब
लोग समझते है कि ज़ोवजा का मतलब सिर्फ बिबी होता है
जबकी ज़ोवज़ा का मतलब होता है जोङा
यानी जोङ
जैसे जब दौ जुङवा बच्चे पैदा होते है तो लोग उन्हे जुङवा कहते है
ठिक इसी तरह जब दौ जोङ बनते है तो उन्हे ज़ोवजा कहते है
फिर चाहे उनकी फितरत अलग अलग ही क्यो ना हो
दौ जुते मिलकर जब एक जोङ बनते है तो उन्हे भी जो़वजा कहा जाता है
ठिक इसी तरह मर्द औरत का ज़ोज है
और औरत मर्द का ज़ोज
इसीलिये अल्लाह ने कुरान कि सुराह निसा कि आयत नम्बर एक मे फरमाया अपने रब से डरो जिसने तुम्हे एक जान से पैदा किया और इसी मे से इसका जोङा बनाया
तो मर्द व औरत एक दुसरे के जोङे है एक सामान है
फज़िलत उनकी खसलतो व फितरी तक़ाज़ो पर है
नोट - ज़ोवजा कुरान की लुगत मे कहते है।
Comments
Post a Comment