आप पर क़ुर्बानी वाजिब नही है फ़िर भी बग़ैर क़ुरबानी किये आप कुर्बानी का सवाब पा सकते है...?
क्या आपको पता है....आज आख़री दिन है ?
आप पर क़ुर्बानी वाजिब नही है फ़िर भी बग़ैर क़ुरबानी किये आप कुर्बानी का सवाब पा सकते है...?
हदीसें पाक :- *"जब तुम ज़िल हिज्ज् का चांद देखलो और तुम मेसे किसी का क़ुरबानी करने का इरादा हो तो उसे चाहिए कि वोह (जानवर ज़िब्ह करने तक) न अपने अपने जिस्म के बाल काटे न अपने नाख़ून तराशे"*
( सहीह मुस्लिम ,5234)
मसअला : जिस पर क़ुरबानी वाजिब है और जो क़ुरबानी करना चाहता है तो मुस्तहब ये है कि वो पहली ज़िल हिज्ज् से 10 वी ज़िल हिज्ज् तक बाल,नाख़ून न कटाये...
📝 एक रवायत और मिलती है कि जिनपर क़ुरबानी वाजिब नही वह मोमिन भी अगर 1 से लेकर 10 ज़िल्हिज्ज् तक बाल नाख़ून न कटाये तो उसे भी रब तआला क़ुरबानी का सवाब अता फ़रमाएगा....
(बहारे शरीअत-हिस्सा 15, सफ़ा 131)
आज 29 तारीख़ है मुमकिन है चांद नज़र आने वाला है लिहाज़ा जिस्म के जो भी बाल साफ़ करना हो करले, नाख़ून तराशले...30 का चांद भी हो सकता है...
🖌📚:-
(जन्नती ज़ेवर,सफ़ा-214, क़ुरबानी का बयान)
Comments
Post a Comment