फ़जीलत ए कुर्बानी

🦌फ़जीलत ए कुर्बानी

*⚘हज़रते इब्राहिम ( عَلَيْهِ السَّلاَم) का इम्तिहान हज़रते इस्माईल ( عَلَيْهِ السَّلاَم)  की क़ुर्बानी,, ✍*
 
 *🔰🤲► *हज़रते इब्राहिम ( عَلَيْهِ السَّلاَم)  से शैतान की नाकामी* हज़रते कतादा रजी अल्लाह त’आला अन्हो से मरवी है की शैतान ने हज़रते इब्राहिम ( عَلَيْهِ السَّلاَم)  और आप के बेटे पर (क़ुर्बानी ना करने पर) कामयाब होने का इरादा किया तो एक दोस्त की शक्ल में आप को रोकने के लिए आया लेकिन आप पर कामयाब ना हो सका, फिर आप के बेटे हज़रते इस्माईल  ( عَلَيْهِ السَّلاَم) को इस राह से हटा ने की कोशिस की लेकिन उन पर भी इसका दाव ना चल सका तो उसने बहोत बड़ा मोटा ताज़ा बन कर वादी (घाटी) को भर दिया ताकि आप इससे आगे ना जा सके, हज़रत इब्राहिम  ( عَلَيْهِ السَّلاَم) के साथ एक फरिस्ता था जिसने आप को कहा इसे मारे

•┈► आपने इसे 7 कांकरिया मारि तो वो रस्ते से हट्ट गया, दोबरा फिर आगे आने की ये कोशिस की आपने फिर कांकरिया मार कर रास्ता से हटा दिया, तीसरी बार फिर इस तरह आगे आकर रास्ता बंद कर दिया तो आपने फिर इस तरह 7 कांकरिया मार कर रास्ता से हटा दिया।

*🔰(रूहुल मानि, जिल्द-12, सफा-128)📘*

•┈► आज हाजियो पर इस सुन्नते इब्राहिम  ( عَلَيْهِ السَّلاَم) पर अमल करना वाजिब कर दिया गया,अपने मेहबूब की अदाए रब्ब ता’आला को ऐसी पसंद आई की उनको अज़ीम इबादत का हिस्सा बना दिया गया,,✍

*🔰(तज़किर-तुल अम्बिया  ( عَلَيْهِ السَّلاَم), सफा-144)📕

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: