कुरान_पाक_में_अम्बियाए__किराम_के__इस्मे_गिरामी
#कुरान_पाक_में_अम्बियाए__किराम_के__इस्मे_गिरामी
कुरान पाक में बाज़ अम्बियाए किराम अलैहिमुस्सलाम के इस्मे गिरामी (नाम) मज़कूर हैं और उनके हालत को भी जिक्र किया गया है और बाज़ अम्बियाए किराम अलैहिमुस्सलाम के नाम तो है लेकिन उनके हालत जिक्र नहीं किए गये जैसे हज़रत यसआ और हज़रत जुलकिफ़्ल और बाज़ के वाक़ियात जिक्र है लेकिन नाम नहीं, जैसे हज़कैल और हज़रत शूमूईल और बाज़ कै नाम भी नहीं और हालत भी नहीं जैसे हज़रत दानयाल अलैहिसल्लाम.....
कुरान पाक में अम्बियाए किराम कै इस्मे गिरामी :
हज़रत आदम, हज़रत नूह, हज़रत इब्राहिम, हज़रत इस्माईल, हज़रत इसहाक, हज़रत हारून, हज़रत याकूब, हज़रत युसूफ, हज़रत हूद, हज़रत सालेह, हज़रत लूत, हज़रत मूसा, हज़रत हारुन, हज़रत शोएब, हज़रत दावूद, हज़रत सुलेमान, हज़रत ज़करिया, हज़रत यहया, हज़रत इल्यास, हज़रत यसआ, हज़रत इदरीस, हज़रत ज़ुल्किफल, हज़रत यूनुस, हज़रत अय्यूब, हज़रत ईसा,
अलैहिमुस्लातु वस्सलाम
और मेहबूब ए खुदा #_हज़रत_मोहम्मद__मुस्तफा ❤️
صَلَّىٰ ٱللَّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ
Comments
Post a Comment