●क़ौम की बच्चियों की हिफाज़त●
●क़ौम की बच्चियों की हिफाज़त●
--
पर्दा और आंखों की हिफाज़त #01
--
शर्म व हया और पाक दामनी को बचाए रखने के लिए दो इलाज है - - -
• 1/- पर्दा ,इस से गैर मर्द कि आप से हिफाजत होगीl
*रसूलुल्लाह ﷺ ने इर्शाद फर्माया:- जब मर्द गै़र औरत को देखता है और औरत गै़र मर्द को देखती है दोनों की आँखें जिना करती हैl
📓(कशफ़ुल महजूब, सफा नं 568)
--
• 2/- आखों कि हिफाज़त ,इस से आप की हिफाज़त होगी
*हुजुर ﷺ फर्माते है:- "जिस गै़र औरत को जान बूझ कर देखा जाए, और जो औरतें अपने को जान बूझ कर गै़र मर्दों को दिखाए, उस मर्द और औरत पर अल्लाह की लानत"।
ये दो चिजें जिस औरत को हासिल हो जाती हैं वो औरत शौतान की किसी चाल ,किसी चालाक कि चालाकी और गंदे इरादे रखने वाले भेडीए के जाल मे नही फंस सकतीl
-
• पर्दा औरत कि इज्जत है,
• पर्दा औरत के लिए मजबूत दीवार है
• पर्दा मर्द कि भूकी नजरों से हिफाज़त का जरिया है,
• बापर्दा खातून अल्लाह कि महबूब बंदी और इस्लाम कि बेटी है,
• इस्लाम को इस ज़माने मे अपनी पाकबाज़ बापर्दा बेटीयों कि सख्त ज़रूरत है जो इस्लाम के लिए मर मिटने वाली औलाद पैदा कर सके.!
•
*"वोह कौम जो कल तक खेलती थी शमशीरों के साथ"*
*"सिनेमा देखती है आज वोह हमशीरों के साथ.."*
-
ऐ कनीज ए फातिमा! दुनिया मे करोडों घर है लेकिन गिलाफ सिर्फ अल्लाह के घर काबे को ही पहनाया जाता है,
दुनिया मे अरबों किताबे हैं लेकिन जुज़दान मे सिर्फ अल्लाह कि किताब कुरआन को ही रखा जाता है ,
इसी तरह एक मुसलमान औरत अल्लाह की खास बंदी है इस लिए उस को पर्दे मे रखा जाता है ,ताकि हर ऐरे गैरे कि गंदी नजर उस पर ना पड सके,लिहाज़ा अल्लाह की खास बंदी बन कर पर्दे का खास एहतेमाम किजीए!
*खुदा की क़सम!* मौजूदा रविश में न तरक्की है न काम्याबी। तरक्की और काम्याबी सिर्फ व सिर्फ अल्लाह व रसूल ﷺ की फ़रमां बरदारी करते हुए इस मुख़्तसर तरीन ज़िन्दगी को सुन्नतों के मुताबिक़ गुज़ार कर ईमान सलामत लिये कब्र में जाने और जहन्नम के होलनाक अज़ाब से बच कर जन्नतुल फ़िरदौस पाने में है।
Comments
Post a Comment