आशूरा_का_रौज़ा

#आशूरा_का_रौज़ा...

🖊 फ़रमाने नबवी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है की :- जिसने 10 मुहर्रमुल हराम (यानी आशूरा) का रौज़ा रखा तो उसके साबिक़ा (यानी पिछले) 1 साल के गुनाहो का कफ़्फ़ारा बन जायेगा....

📝 : - आशुरा यानी 10 मुहर्रम का रोज़ा हमारे रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत है और हमारे नबीये करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने उम्मतियों को 9 और 10 का रोज़ा रखने हुक़्म दिया है की तुम यहूदियों की मुख़ालिफत करो लिहाज़ा हमे 9 और 10 मुहर्रम या 10 और 11 मुहर्रम का रोज़ा रखना चाहिए और हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत पर अमल करना चाहिए...

अपील 🙏🏻  प्लीज़ अपने घरो की इज़्ज़त को किसी और के सामने सज-धज कर जाने न दे..कई बच्चियां बर्बाद हो चुकी है कई होने की कगार पर है..सख्ती से रोके और यज़ीदी वाले काम नहीं बल्कि हुसैनी काम करे.......

🖌📚 : - 【सही मुस्लिम,जिल्द-3,हदीस-2747/अहकाम ऐ शरीअत-मुफ़्ती मुहम्मद अकमल मदनी】

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: