आवाज़ मुबारक 🌹ﷺﷺﷺ🌹
आवाज़ मुबारक
तमाम अंबियाए किराम عليهم الصلاه والسلام खु़बरू और खुश आवाज़ थे मगर आप ﷺ इन सब से ज़्यादा खु़बरु ओर खुश आवाज़ थे। आप ﷺ खु़श आवाज़ होने के इलावा आप ﷺ बुलंद आवाज़ इतने थे कि जहां तक आप ﷺ की आवाज़ शरीफ पहुंचती ओर किसी की आवाज़ न पहुंचती। बिल खु़सूस खु़त़बो में आप ﷺ की आवाज़ शरीफ घरों में पर्दा नशीन ओ़रतों तक पहुंच जाती थी।
हज़रते आ़इशा सिद्दिका़ رضي الله عنها फरमाती हैं कि एक दिन रसूलुल्लाह ﷺ मिम्बर पर रौनक़ अफ़रोज़ हुए। आप ﷺ ने हाज़िरीन से फरमाया कि खु़त़बा सुनने के लिए बैठ जाओ इस आवाज़ को हज़रते अ़ब्दुल्लाह बिन रवाहा़ رضي الله عنه ने जो शहरे मदीना में कबीलए बनी ग़नम में थे सुन लिया और इरशादे नबवी की ता'मील में वहीं अपने मकान में दो जानू हो बैठे ।
उसकी बातो की लज्ज़त पे लाखो दुरूद🌺
उसके खु़त़बे की हैबत पे लाखो सलाम🌺
(सीरते रसूल अरबी /260 ब हवाला खसाईसे कुबरा ब रिवायत इब्ने सा'द व अबी नुए़म)
आ गए लब्बैक या रसूलअल्लाह ﷺवाले
Sallallahu Ta'ala Alaihi Wa Aa'laihi Wa As'habaihi Wa AhleBait'hi Wabarik Wasallam
ReplyDelete