खानदान ,कुम्बा ,कबिला ,नसब कि क्या एहमियत है इस्लाम मे ?

(खानदान ,कुम्बा ,कबिला ,नसब कि क्या एहमियत है इस्लाम मे ?) 

निचॆ जो आप फोटो देख रहे है 
जिसमे ईंट ,गिट्टी ,बालू रेत ,सीमेंट का फोटो है 

ये तमाम चिज़ो कि असल मिट्टी है यानी ये चिज़े मिट्टी ही से बनी है 
इनमे से आप किसी चिज़ को ये नही कह सकते कि ईट ऊंची है या गिट्टी निच है ,या सीमेंट ऊंची है या बालू रेत नीच है 
नही नही बल्कि इन सबकि असल मिट्टी है ये मिट्टी ही से बनी है 
और इन तमाम चिज़ो मे से कोई भी एक चिज़ ना हो तो मकान नही बन सकता 

ठिक इसी तरह इन्सानी समाज एक मकान है और ये मकान अन्सारी जुलाहे ,मिर्ज़ा ,लोहार ,पठान ,शेख इन सब से कायम है 
सब एक दुसरे कि ज़रुरत है कोई पसमांदा और अशरफ नही है ,,सब इन्सान अशरफ है बुनियादी तखलिक मिट्टी होने कि सबब 
हा अगर कोई अकरम व आला है तो अपने फंकशन अपने काम को तकवे के साथ करने कि बुनियाद पर जैसा कि कुरान फरमाता है 
 ؕ اِنَّ  اَکۡرَمَکُمۡ  عِنۡدَ اللّٰہِ  اَتۡقٰکُمۡ ؕ 
यानी - बेशक अल्लाह के यहा तुममे इज़ज़त वाला वो है जो ज्यादा परहेज़गार है ( सुराह हुजुरात आयत 13 )

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: