पैगम्बर_मुहम्मदﷺ_ने_फरमाया

#पैगम्बर_मुहम्मदﷺ_ने_फरमाया:-

“मुसलमान, मुसलमान का भाई है, न उसपर जुल्म करे न उसे किसी जालिम के सुपुर्द करे और जो शख्स अपने किसी भाई की जरूरत पूरी करने में लगा होगा, अल्लाह उसकी जरूरत और हाजत पूरी करेगा।"

📓(सहीह बुखारी : 6951)

( लेकिन अफ़सोस कुछ भाई बहन इस बात को कहा समझते हैं आपस में लड़ते है और एक दुसरे के ऐब छुपाने की जगह उल्टा ऐब तलाश करते हैं कि अगर कभी मुझे कुछ कहेगा तो मैं भी कह दूँगा या दूँगी ये हाल है तो क्यों न परेशान रहेंगे हम )

अल्लाह तआला हम सबको कहने लिखने से ज़्यादा अमल करने की तौफ़ीक़ दे...

आमीन

Comments

Popular posts from this blog

मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैह व सल्लम के दिन खुब सलाम ही सलाम भेजो क्योकि कुरान कहता है।

ईदे गदीर मनाना जाईज़ है या नहीं"

एक नौजवान कहता है: