हर परेशानी के बाद आसानी है ‎। ‏कुरान इरशाद फरमाता है ‎?فَاِنَّ مَعَ الۡعُسۡرِ یُسۡرًااِنَّ مَعَ الۡعُسۡرِ یُسۡرًا

(हर परेशानी के बाद आसानी है ) 

कुरान इरशाद फरमाता है 👇👇
فَاِنَّ مَعَ الۡعُسۡرِ  یُسۡرًا
اِنَّ مَعَ الۡعُسۡرِ  یُسۡرًا
यानी - तो बेशक दुश्वारी के बाद आसानी है - बेशक दुशवारी के साथ आसानी है (सुराह नशराह आयत 5.6)

इस आयत मे तलिकन है कि मुश्किल ,परेशानी ,दुख ,तकलिफ हमेशा नही है हर दुख के साथ आसानी है

हजरत अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हु ने फरमाया कि अल्लाह ने एक तंगी और दौ आसानी पैदा फरमाई है 
लिहाज़ा तंगी ,परेशानी दुख कभी जीत नही सकती क्योकि वो अकेली है 
और सुख, आसानी , अमन ,चेन ,दौ जोङ के साथ पैदा कि गयी है 
लिहाज़ा  जीत आसानी कि होगी ,परेशानी के दिन निकल जाएगे और आसानियो कि  जीत होगी 
बस ज़रुरत है इन हालात मे सब्र ,इस्तिकामत ,हिम्मत की ।

Comments

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,