दुनिया में सबसे अज़ीम शख्सियत मुहम्मदصلى الله عليه وسلم
अमेरिकी साइंसदा और लेखक माइकल हार्ट ने दुनिया के 100 सबसे अज़ीम और प्रभावशाली शख्सियात की लिस्ट बनाई जिन्होंने ने इतिहास के धारे को बदल कर रख दिया
इस पर रिसर्च करने और इस लिस्ट को बनाने में उसे 28 साल का वक़्त लगा --इसमें उसने मुहम्मद ﷺ को पहले स्थान पर रखा --
एक दिन जब वह लंदन में लेक्चर दे रहा था तो मजमे ने सीटियों और शोर के जरिये उसकी बात को काटना चाहा
ताकि वह अपनी बात मुकम्मल न कर सके---
फिर उसने कहना शुरू किया:
"एक आदमी छोटी सी बस्ती मक्का मे खड़े होकर लोगों से कहता है "मैं अल्लाह का रसूल हूँ " मैं इस लिये आया हूँ कि तुम्हारे स्वभाव और आदत को बेहतर बना सकूँ तो उसकी इस बात पर सिर्फ चार लोग ईमान लाते हैं जिसमें उनकी बीवी एक दोस्त और दो बच्चे शामिल थे---
अब उसको चौदह सौ साल गुज़र चुके हैं ज़माने के साथ साथ उसके फॉलोवर्स की तादाद डेढ़ अरब पार कर चुकी है और हर आने वाले दिन में इज़ाफ़ा हो रहा है यह मुमकिन नही कि वह शख्स झूठा हो क्यों कि चौदह सौ साल झूठ का ज़िन्दा रहना मुहाल है और किसी के लिये यह मुमकिन नही कि डेढ़ अरब लोगों को धोखा दे सके --"
माइकल हार्ट ने आगे कहा:
"इतना लम्बा अरसा गुज़रने के बाद भी करोड़ों लोग आज भी उसके नाम पर जान तक कुरबान करने के लिये तैयार रहते हैं
क्या है कोई ऐसा मसीही या यहूदी है जो अपने नबी के नाम पर यहाँ तक कि अपने रब की खातिर जान क़ुर्बान करे---?"
उसके बाद पूरे हाल में दुनिया के उस सबसे अज़ीम शख्सियत की हैबत और जलाल में खामोशी छा गई-
इसमें कोई शक नहीं कि तारीख़ की वह अज़ीम शख्सियत हजरत मुहम्मद ﷺ हैं !
WeLoveMuhammadﷺ
#उठो_हुज़ूर_ﷺ_की_बात_करो
Comments
Post a Comment