‎ ‎परेशानियो के हल होने के अज़कार व दुआ सिरिज़ ‎4 ‏

परेशानियो के हल होने के अज़कार व दुआ 
सिरिज़  4 

बेचेनी ,घबराहट ,गम 
जब कोई काम बिगङ जाता है अपनी ही गलतियो कि बिना पर या कोई नुकसान लाहीक हो जाए कोई चिज़ मिलने से रह जाए किसी काम मे इन्सान हार जाए तो उस पर बेचेनी ,,गम ,व घबराहट तारी हो जाती है और वो स्ट्रेस मे चला जाता है और उसकी रात तक कि निंद खो जाती है 
ऐसी हालत मे नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम ने हमे एक दुआ अता फरमाई उस दुआ कि बरकत से अल्लाह दिलो पर सकिना नाज़िल फरमाता है और वैसे भी दिलो का चेन अल्लाह के ज़िक्र मे है 
हदीस और दुआ पढीये 👇👇
عَنْ اَبِیْ بَکْرَۃَ ‌رضی ‌اللہ ‌عنہ ‌ قَالَ: قَالَ النَّبِیُّ ‌صلی ‌اللہ ‌علیہ ‌وآلہ ‌وسلم دَعَوَاتُ الْمَکْرُوبِ
यानी - हजरत सय्यदना अबु बक्र रज़ियल्लाहु अन्हु ने फरमाया कि नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम ने फरमाया बेचेन और गमज़दा कि दुआ ये है 👇👇
اَللّٰھُمَّ رَحْمَتَکَ أَرْجُو، فَلَا تَکِلْنِی إِلٰی نَفْسِی طَرْفَۃَ عَیْنٍ، أَصْلِحْ لِی شَأْنِی کُلَّہُ، لَا اِلٰہَ إِلَّا أَنْتَ
यानी - ऐ अल्लाह मै बस तेरी रहमत कि उम्मिद रखता हु 
पस तु मेरी ज़ात को पल भर के लिये मेरे सुपुर्द ना कर और मेरा सारा मामला सवांर दे तु ही माबुद ए बरहक है ,,

अरबी ना आती हो तो तर्जुमा पढ ले दिल लगा कर जब गम सताए और बेचेन हो तो 

ये हदीस मुस्नद ए ईमाम एहमद कि 5574 है और असल किताब मे 20434 नम्बर पर है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मसाइले क़ुर्बानी

हज़रत ग़ौस-ए-आज़म रहमतुल्लाह अलैह

रुहानी बीमारियों के 6 कि़समें हैं,