मलिक शहबाज़ उर्फ मैल्कम एक्स (अमेरिकि लीडर) की आत्मकथा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgHiyvXN8gLEheVi_wAPOOYP7G1PCSGkUPOdl-JeFVlMIWRHithnOqv8HNv2ze_TYWZWUwfxniOc6l9qOVlLrE-XqzYeyo5P7n-7ZeIrmgA-dMAEh4GHiDR7NPxkvO5OUbFTl8lwzTuMWc/s1600/1627729794988341-0.png)
मलिक शहबाज़ उर्फ मैल्कम एक्स (Malcolm X, 1925 -1965) अमेरिका के मशहूर अश्वेत लीडर थे, उन्हें अश्वेत अमेरिकियों के अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करने के लिए जाना जाता है || उनकी ऑटोबायोग्राफ़ी को पिछली सदी की सबसे इंफ़्लुएन्शिअल किताबों में से एक माना जाता है, उन्होंने इस्लाम कबूल किया और 1964 में हज की यात्रा करने के लिए मक्का गए, हज यात्रा के दौरान उन्होंने एक पत्र में अपने संस्मरण को लिखा, हज यात्रा के एक साल बाद अमेरिका में एक भाषण समारोह के दौरान 21 फ़रवरी 1965 के दिन 39 साल के अल्पायु में उनकी हत्या कर दी गयी थी। हज यात्रा के दौरान उनके द्वारा लिखे गए पत्र का हिंदी अनुवाद निम्नलिखित है - - - - मैंने कभी ऐसा हार्दिक आदर सत्कार और ज़बरदस्त उत्साह से भरपूर सच्चा भाईचारा नहीं देखा जैसा की इस प्राचीन पवित्र भूमि में सभी रंग और नस्ल के लोगों द्वारा व्यवहार में लाते हुए देख रहा हूँ, जो की इब्राहीम, मुहम्मद(स) और पवित्र ग्रन्थ में वर्णित दुसरे पैगम्बरों का घर है | पिछले हफ्ते से मैं बिलकुल अवाक् और सम्मोहित हो चुका हूँ यहाँ की शालीनता को देख कर जो मेरे चारों ओर सभी रंग के लोगों द्वारा व्यवहार ...